Know about Medatwal Parinay Setu
जिंदगी के सबसे खास लम्हों की बात हो तो ‘शादी’ सबसे अनमोल लम्हा होता है लेकिन आजकल शादियां इतनी आसानी से कहां होती हैं, परफेक्ट मैच के लिए कई मिन्नतें करनी होती हैं फिर कहीं जा कर मिलता है घर के लिए परफेक्ट बहू या फिर परफेक्ट दामाद। लेकिन ऐसे रिश्ते को ढूढने के लिए अब मेड़तवाल समाज को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि समाज के ही दो भाई शिवम् एवं शुभम पिता राधेश्याम जमींदार ने तैयार किया है ऐसा डिजिटल मंच जहां पर पूरी होगी आपके मिस्टर राइट या मिस राइट की तलाश और यह सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे मेड़तवाल समाज के युवक और युवतियों के लिए भी अपनी परफेक्ट जोड़ी की तलाश पूरी करेगा।
कहते हैं कि जोड़ियां तो ऊपर वाला बनाता है पर कोई न कोई उसके लिए माध्यम बन जाता है, यह वेबसाइट भी वही माध्यम है जो आपको 100% वेरिफाइड प्रोफ़ाइल और मोबाइल नम्बर, पर्सनलाइज्ड प्रोफ़ाइल,फ़ोटो प्रोटेक्शन,सम्पूर्ण रूप से सुरक्षित जीवन साथी की लंबी सूची उपलब्ध कराता है,जो आपके मन से तमाम शंकाएं दूर कर भरोसे का रिश्ता लेकर आता है और वही भरोसा बनता है नए परिवार की नींव।
View More